Nojoto: Largest Storytelling Platform

"लेन-देन" जब प्रकृति के इस नियम के विरुद्ध जाओगे,

"लेन-देन"

जब प्रकृति के इस नियम के विरुद्ध जाओगे,
तब तुम उतना ही अधिक दुःख और पाओगे।

जंगल  काट लिए  तो बदले में उष्णता मिली,
सूर्य ने समंदर से पानी लिया तो वर्षा मिली ।

तुम भी तो महज़ इक लेन-देन के यंत्र भर हो!
लेकर देने के लिए  बने हो  इसलिए देते रहो ।




( कैप्शन- पढ़ें ) अपने रूम की खिड़कियों और दरवाज़ों को खोलकर देखो वे ताज़ी हवा से भर जायेंगे और अगर उन्हें बन्द ही रखोगे तो ....😊💐😊
#पाठकपुराण
Collab on this beautiful click by Prachi Patel and sprinkle the magic of your words complimenting this beautiful canvas.
🌹🙏🍫🌹🙏
मुट्ठी  बाँधकर  आए हो ताकि जोड़ सको!
प्रयास करते रहे लेने का ताकि तोड़ सको।

जब प्रकृति तुम्हारा गला दबाकर लेने लगी,
"लेन-देन"

जब प्रकृति के इस नियम के विरुद्ध जाओगे,
तब तुम उतना ही अधिक दुःख और पाओगे।

जंगल  काट लिए  तो बदले में उष्णता मिली,
सूर्य ने समंदर से पानी लिया तो वर्षा मिली ।

तुम भी तो महज़ इक लेन-देन के यंत्र भर हो!
लेकर देने के लिए  बने हो  इसलिए देते रहो ।




( कैप्शन- पढ़ें ) अपने रूम की खिड़कियों और दरवाज़ों को खोलकर देखो वे ताज़ी हवा से भर जायेंगे और अगर उन्हें बन्द ही रखोगे तो ....😊💐😊
#पाठकपुराण
Collab on this beautiful click by Prachi Patel and sprinkle the magic of your words complimenting this beautiful canvas.
🌹🙏🍫🌹🙏
मुट्ठी  बाँधकर  आए हो ताकि जोड़ सको!
प्रयास करते रहे लेने का ताकि तोड़ सको।

जब प्रकृति तुम्हारा गला दबाकर लेने लगी,