#चुगली क्या है चुगली एक बेचैन मन की ऐसी वेदना, जो एक धूर्त इंसान को प्रश्नचित करे, जो नहीं हुआ है, नमक मिर्च लगा बोल दे, तलवे चाट के, तरक्क़ी के रास्ते खोल दे, गिरा के किसी को, किसी की नजरों में, दूसरों को विलन, खुद को हीरो का रोल दे। ©Manoj kumar #विचार #Drops