Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही, बस

कौन कहता है कि नेचर और सिग्नेचर कभी बदलता नही,
बस एक चोट की ज़रूरत है,
अगर ऊँगली पे लगी तो सिग्नेचर बदल जाता है
और दिल पर लगी तो नेचर बदल जाता है।

©neeshu baghel
  जिंदगी में चोट तो बहुत लगती है लेकिन हमें अपनेआप में संभलना पढेगा.. 💪

जिंदगी में चोट तो बहुत लगती है लेकिन हमें अपनेआप में संभलना पढेगा.. 💪 #विचार

117 Views