आज मैं तेरा इंतजार करती हूँ कल तुम, मेरा इंतजार कर

आज मैं तेरा इंतजार करती हूँ
कल तुम, मेरा इंतजार करोगे, 
आज किसी ने मुझे सलाह दि हैं 
कि ये रास्ता गलत है, 
कल जब तुम पछतावे कि आग में 
जलकर पीछे मुड़कर दौड़ोगे मेरी तरफ, 
तब मैं तुम्हें समझाउंगी कि ये रास्ता 
तो कब का बंद हो गया है... 
अब तो सांझ ढल गई है, 
अब तो रात होने को आयी है, 
अब तो देर हो गयी है, 
अब तुम लौट जाओ.. 
ये रास्ता वहाँ नहीं जाता 
जहाँ कोई तुम्हारा इंतजार किया करता था...
वो तो कब का मर चुकी है...

©Sushma
  #dhoop #Chhav आज मैं तेरा इंतजार करती हूँ
कल तुम, मेरा इंतजार करोगे, 
आज किसी ने मुझे सलाह दि हैं 
कि ये रास्ता गलत है, 
कल जब तुम पछतावे कि आग में 
जलकर पीछे मुड़कर दौड़ोगे मेरी तरफ, 
तब मैं तुम्हें समझाउंगी कि ये रास्ता 
तो कब का बंद हो गया है...
play
sushma8030408761538

Sushma

Gold Subscribed
New Creator

#dhoop #Chhav आज मैं तेरा इंतजार करती हूँ कल तुम, मेरा इंतजार करोगे, आज किसी ने मुझे सलाह दि हैं कि ये रास्ता गलत है, कल जब तुम पछतावे कि आग में जलकर पीछे मुड़कर दौड़ोगे मेरी तरफ, तब मैं तुम्हें समझाउंगी कि ये रास्ता तो कब का बंद हो गया है... #ज़िन्दगी

81 Views