#dhoop#Chhav आज मैं तेरा इंतजार करती हूँ
कल तुम, मेरा इंतजार करोगे,
आज किसी ने मुझे सलाह दि हैं
कि ये रास्ता गलत है,
कल जब तुम पछतावे कि आग में
जलकर पीछे मुड़कर दौड़ोगे मेरी तरफ,
तब मैं तुम्हें समझाउंगी कि ये रास्ता
तो कब का बंद हो गया है... #ज़िन्दगी