Nojoto: Largest Storytelling Platform

चहुँ ओर चीख़ और वीभत्स रुदन, लाशें देखकर मन में शमश

चहुँ ओर चीख़ और वीभत्स रुदन,
लाशें देखकर मन में शमशीर-सी चुभन।
ये वक़्त है वक़्त के साथ चला जायेगा,
घर पर रहकर हिम्मत रखो मेरे हमइंसान।।

अदृश्य निशाचर लीलने को आतुर है,
तो कोई अदृश्य शक्ति भी देखकर व्याकुल होगी।
सम्हालना है ख़ुद को इस वक़्त में अपनों को,
घोर विभावरी के बाद इक नयी उषा होगी।।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #कोरोनावायरस #कोरोना_कहर #कोरोना 

#lockdown2021
चहुँ ओर चीख़ और वीभत्स रुदन,
लाशें देखकर मन में शमशीर-सी चुभन।
ये वक़्त है वक़्त के साथ चला जायेगा,
घर पर रहकर हिम्मत रखो मेरे हमइंसान।।

अदृश्य निशाचर लीलने को आतुर है,
तो कोई अदृश्य शक्ति भी देखकर व्याकुल होगी।
सम्हालना है ख़ुद को इस वक़्त में अपनों को,
घोर विभावरी के बाद इक नयी उषा होगी।।

©Jitendra VIJAYSHRI Pandey "JEET " #जीतकीनादानकलमसे #कोरोनावायरस #कोरोना_कहर #कोरोना 

#lockdown2021