तेरे प्यार की गर्माहट ना महसूस होती है बेचैन सा मन भटकता है साथ बिताए पलों में कहीं सर्द हवाओं का रुख जैसे मेरे दिल की ओर हो गया है सर्द मौसम सा सर्द दिल ये मेरा ,पहले हुआ कत्ल अब ये कातिल हो गया है तेरी बेरूखी देख दिल मेरा पहाड़ों का ठंडा दिसंबर हो गया है पहले हुआ शांत दिल-ए-नादां मेरा सर्द दिल ये अब तो बंजर हो गया है।। #December #dildostidecember #nojotowritersclub #nojotoquotesforall #nojotohindi #anshulathakur #सर्ददिल #लम्हे #ख्याल #love