Nojoto: Largest Storytelling Platform

मेरा लक्ष्य भी तू है, मेरा मंजर भी तू है, मेरी राह

मेरा लक्ष्य भी तू है, मेरा मंजर भी तू है,
मेरी राहों की कांटे जैसा, खंजर भी तू है,

मेरी प्यास भी, मेरी एहसास भी, 
समंदर की वो बहती दरिया, और मेरा ख्वाब भी तू है,

सीने में चुभन सा रहता भी तू है,हर दर्द की मेरी दवा भी तू है,
कभी दूर जाऊं तुझसे,  तो रोता भी तू है..

थकता भी तू है, चलता भी तू है,
कागज से दुखों में जलता भी तू है, 

गिर जाता हूँ तो सपने दिखाता भी तू है,
हर बार मेरे ख्वाब को हकीकत में बदलता भी तू है,

तु है तो मेरी जिंदगी है,
तू है तो मेरी हर खुशी है...! #Hope #tuhai #koronavirus #vickyvats #vatsvani #theshayaruniversity #nojotihindi
मेरा लक्ष्य भी तू है, मेरा मंजर भी तू है,
मेरी राहों की कांटे जैसा, खंजर भी तू है,

मेरी प्यास भी, मेरी एहसास भी, 
समंदर की वो बहती दरिया, और मेरा ख्वाब भी तू है,

सीने में चुभन सा रहता भी तू है,हर दर्द की मेरी दवा भी तू है,
कभी दूर जाऊं तुझसे,  तो रोता भी तू है..

थकता भी तू है, चलता भी तू है,
कागज से दुखों में जलता भी तू है, 

गिर जाता हूँ तो सपने दिखाता भी तू है,
हर बार मेरे ख्वाब को हकीकत में बदलता भी तू है,

तु है तो मेरी जिंदगी है,
तू है तो मेरी हर खुशी है...! #Hope #tuhai #koronavirus #vickyvats #vatsvani #theshayaruniversity #nojotihindi
theshayarmind3391

Vats_Ki_Vani

New Creator