Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये तेरा मेरा रिश्ता शब्दों की जिस को दरकार

ये तेरा मेरा रिश्ता 
 
  


शब्दों की जिस को दरकार नहीं,वादों का जो मोहताज नहीं..... बस साथ है तू मेरे साये की तरह, कभी हमकदम बनकर,तो कभी हमज़ुबा बनकर.....
ऐसा नहीं के  नहीं के तकरार नहीं.... लेकिन उस तकरार में,इस रिश्ते की नींव को हिलाने की कोई गुंजाइश नहीं...
बस है तो छोटी-छोटी खुशियाँ और गमों में भी एक दूजे के साथ की ख़ुशी.....और दुनियाँ के महंगे से महंगे तोहफ़े से भी बेशकीमती ये तसल्ली के  जिंदगी में कुछ भी हो जाये, कैसा भी मंजर आ जाये....कोई है जो कभी भी मुझे तन्हा महसूस नहीं होने देगा, और.....कभी दोस्त बनकर  तो,कभी हमसफर बनकर.... इस प्यारे से रिश्ते को जिंदगी की दुशवारिओं सदा  महफूज रखेगा❤️❤️❤️❤️🥰🥰🥰🥰🧿🧿

©Sunanda Sharma #ये तेरा मेरा रिश्ता ❤️❤️🧿
ये तेरा मेरा रिश्ता 
 
  


शब्दों की जिस को दरकार नहीं,वादों का जो मोहताज नहीं..... बस साथ है तू मेरे साये की तरह, कभी हमकदम बनकर,तो कभी हमज़ुबा बनकर.....
ऐसा नहीं के  नहीं के तकरार नहीं.... लेकिन उस तकरार में,इस रिश्ते की नींव को हिलाने की कोई गुंजाइश नहीं...
बस है तो छोटी-छोटी खुशियाँ और गमों में भी एक दूजे के साथ की ख़ुशी.....और दुनियाँ के महंगे से महंगे तोहफ़े से भी बेशकीमती ये तसल्ली के  जिंदगी में कुछ भी हो जाये, कैसा भी मंजर आ जाये....कोई है जो कभी भी मुझे तन्हा महसूस नहीं होने देगा, और.....कभी दोस्त बनकर  तो,कभी हमसफर बनकर.... इस प्यारे से रिश्ते को जिंदगी की दुशवारिओं सदा  महफूज रखेगा❤️❤️❤️❤️🥰🥰🥰🥰🧿🧿

©Sunanda Sharma #ये तेरा मेरा रिश्ता ❤️❤️🧿