Nojoto: Largest Storytelling Platform

टूट गया है दिल मेरा ना, तन की खबर ना मन का पता है

 टूट गया है दिल मेरा ना, तन की खबर ना मन का पता है।
दुनियां की इस भीड़ भाड़ से, अब तो दिल मेरा भगता है।
भटक गई हूं मंजिल अपनी, दूर कहीं सुनसान जगह पर,
अंतर्मन से बात करूं अब, सन्नाटा अच्छा लगता है।

©Kalpana Tomar
  #सन्नाटा_अच्छा_लगता_है
#nojohindi 
#nojolife 
#nojatoquotes 
#MojotoHindiShayri