Nojoto: Largest Storytelling Platform

सोच बनाए बेटी बोझ 🤔 🙍 बोझ समझकर बेटी को, किसी

सोच बनाए बेटी बोझ 
🤔  🙍
बोझ समझकर बेटी को, 
किसी के भी घर कर दिया विवाह, 
कैसा न्याय हमारा है !
अपना बोझ उतार बेटी के 
सिर डाल दिया ।
जहां से आने की गुंजाइश, 
बस थोड़ी सी होती है,
अपनों के धोखे को बेटी ,
समझे किस्मत अपनी ।
जीवन भर घुट- घुट कर जीती, 
दोष न देती अपनों को ,
जीवन ही बस ऐसा है ,
ऐसा मान जी लेती हैं ।
अपनों का ना हो अपमान ,
चाहे अपना ना रहे कोई सम्मान,
तब भी सब कुछ सहती हैं ,
मरने का करती इंतजार ;
क्योंकि सब कुछ बदल गया, 
समय बदला , परंपरा बदली 
ना बदला तो बेटी के प्रति सोच। 
काश !  आए ऐसा वक्त ,
जब शादी हो इच्छा से ,
ना कि बोझ समझकर ,
शादी करना हैं कि नहीं करना ,
ये छोड़ दो बेटी के इच्छा पर;
क्योंकि बेटी कभी नहीं थी बोझ ,
बस अपनी सोच  होती है बोझ।
 #gif #daughter #burden #thinking #nojoto 

 सोच बनाए बेटी बोझ
 
🤔  🙍

बोझ समझकर बेटी को,
सोच बनाए बेटी बोझ 
🤔  🙍
बोझ समझकर बेटी को, 
किसी के भी घर कर दिया विवाह, 
कैसा न्याय हमारा है !
अपना बोझ उतार बेटी के 
सिर डाल दिया ।
जहां से आने की गुंजाइश, 
बस थोड़ी सी होती है,
अपनों के धोखे को बेटी ,
समझे किस्मत अपनी ।
जीवन भर घुट- घुट कर जीती, 
दोष न देती अपनों को ,
जीवन ही बस ऐसा है ,
ऐसा मान जी लेती हैं ।
अपनों का ना हो अपमान ,
चाहे अपना ना रहे कोई सम्मान,
तब भी सब कुछ सहती हैं ,
मरने का करती इंतजार ;
क्योंकि सब कुछ बदल गया, 
समय बदला , परंपरा बदली 
ना बदला तो बेटी के प्रति सोच। 
काश !  आए ऐसा वक्त ,
जब शादी हो इच्छा से ,
ना कि बोझ समझकर ,
शादी करना हैं कि नहीं करना ,
ये छोड़ दो बेटी के इच्छा पर;
क्योंकि बेटी कभी नहीं थी बोझ ,
बस अपनी सोच  होती है बोझ।
 #gif #daughter #burden #thinking #nojoto 

 सोच बनाए बेटी बोझ
 
🤔  🙍

बोझ समझकर बेटी को,