मनुष्य की हिर्स का कभी भी कोई अंत नहीं होता है, एक पूरी होती है तो तत्काल दूसरी जागने लग जाती है। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ आज का शब्द है "हिर्स" "hirs" जिसका हिन्दी में अर्थ होता है महत्वाकांक्षा, अभिलाषा, लालसा एवं अंग्रेजी में अर्थ होता है greed, ambition. अब तक आप अपनी रचनाओं में लालसा शब्द का प्रयोग करते आए हैं। उसकी जगह आप इस उर्दू शब्द हिर्स का प्रयोग कर सकते हैं। ♥️ उदाहरण :- इस में नहीं है दख़्ल कोई ख़ौफ़ ओ हिर्स का इस की जज़ा, न इस की सज़ा है, ये इश्क़ है