आदरणीय मोदी जी! जीवन में अभी तक किसी राजनेता की छवि का मेरे ऊपर इतना गहरा प्रभाव नहीं पड़ा। अपने प्रधानमंत्री को लोगों से इस तरह जुड़ते हुए देखकर पहली बार ऐसा लगता है कि प्रधानमंत्री भी आम इंसान ही होते हैं। जीवन के सातवें दशक के पूरा होने पर जब लोग बुजुर्ग कहे जाते हैं तब आपको इतनी ज़िंदादिली से जीवन जीते हुए देखकर अपने आपको भी ऊर्जावान महसूस करती हूँ। ईश्वर से यही कामना है कि आप सदैव स्वस्थ रहें और आपके मार्गदर्शन में हमारा देश भी दिन दूनी, रात चौगुनी प्रगति करता रहे। जन्मदिन पर आपके शुभ की कामनाएं!💐 ©रश्मि बरनवाल "कृति" #कृतिकीकविता #Nojoto #nojotohindi #nojotowishes #happybirthdaypmmodi