Nojoto: Largest Storytelling Platform

अब बहुत हुआ चलो अब कोई और राह चुन लेते है मै कुछ

अब बहुत हुआ चलो अब कोई और राह चुन लेते है 

मै कुछ बोलता भी नही लोग फिर भी सुन लेते है 

सबने बदल डाली अपनी जिंदगी की राहें

चलो हम भी इन्ही बहाओ मे बह लेते है 

सदाचारी बनो अच्छे बनो यही सब सिखाया जाता था 

बहुत बना सदाचारी अब अपने दिल की भी सुन लेते है 

अब बहुत हुआ चलो अब कोई और राह चुन लेते है 

सुना है कि सब मुझसे दूर जाने लगे है ऐसा क्या 

चलो हम भी कोई लम्बा सफर तय कर लेते है 

साथ रहा करता था सबके तो कुछ खास हुआ करता था

परिस्थितियों ने चलना सिखाया  अब अकेले भी चल लेते है

अब बहुत हुआ चलो अब कोई और राह चुन लेते है 

#copyright

©Saurav Kumar #watchtower #Yaduvanshi #quots #follow #Like #Cmnt
अब बहुत हुआ चलो अब कोई और राह चुन लेते है 

मै कुछ बोलता भी नही लोग फिर भी सुन लेते है 

सबने बदल डाली अपनी जिंदगी की राहें

चलो हम भी इन्ही बहाओ मे बह लेते है 

सदाचारी बनो अच्छे बनो यही सब सिखाया जाता था 

बहुत बना सदाचारी अब अपने दिल की भी सुन लेते है 

अब बहुत हुआ चलो अब कोई और राह चुन लेते है 

सुना है कि सब मुझसे दूर जाने लगे है ऐसा क्या 

चलो हम भी कोई लम्बा सफर तय कर लेते है 

साथ रहा करता था सबके तो कुछ खास हुआ करता था

परिस्थितियों ने चलना सिखाया  अब अकेले भी चल लेते है

अब बहुत हुआ चलो अब कोई और राह चुन लेते है 

#copyright

©Saurav Kumar #watchtower #Yaduvanshi #quots #follow #Like #Cmnt
sauravkumar6744

Saurav Kumar

New Creator