तेरी झुकी नज़र कर गई मुझ पर कुछ असर दिल कहता है आज़ मुझसे मोहब्बत के रास्ते इनके साथ गुज़र चाहूंँगा तुम्हें कुछ इस क़दर दीवानों की तरह हर पहर दिल रहता तेरे लिए ही मुंतज़र तू ही मेरी जिंदगी का रहगुज़र तेरी झुकी नज़र करनी है ज़िन्दगी इसमें ही बसर चलें हम मोहब्बत के डगर बन कर ज़िन्दगी में तेरा हमसफ़र ना रह जाए मोहब्बत में कोई कसर दिख रहा मुझको पूरा होने इश्क़ का आसार ना छोड़ेंगे ना साथ ना उम्मीद का दामन हो रहा है अपना मोहब्बत इस जहां में मुकम्मल ♥️ Challenge-984 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ दो विजेता होंगे और दोनों विजेताओं की रचनाओं को रोज़ बुके (Rose Bouquet) उपहार स्वरूप दिया जाएगा। ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें।