आज राख़ हो रही हैं तेरी यादें वक़्त की धीमी आंच पर जल चुकी मैं तो हर बार तेरे इंतज़ार की आग में उठता धुआं मेरे दिल से ओझल होती तुम्हारी यादें सांसें भी कुछ धीमी है आज शायद ये भी ख़ाक हो रही मेरे दिल की तपती आग से #mojzamiracle #deepalidp #jashnerekhta #hindishayari #burningheart #broken