Alone and You जज़्ब होना है तो मिट्टी पे ठहरिए साहब और बेकार ही बहना है तो बहिए साहब , बात कुछ और है कुछ और न कहिए साहब आप आईना हैं, आईना ही रहिए साहब लोग कहते हैं कि चादर में सिमट कर रहिए हम यें कहते हैं कि चादर को बदलिए साहब , हमने सोचा था कि वो पलकें बिछाएं होंगे उड़ गए होश कहा उसने जो ’कहिए साहब , आप ख़ुद अपनी भी औक़ात समझ जाएँगे अपनी औक़ात से बाहर तो निकलिए साहब , ग़ैर के दर्द में आसान है ये कह देना , ठीक हो जाएगा सब हौसला रखिए साहब ।। #nojotp # sayari