Nojoto: Largest Storytelling Platform

Alone and You जज़्ब होना है तो मिट्टी पे ठहरिए सा

Alone and You  जज़्ब होना है तो मिट्टी पे ठहरिए साहब
और बेकार ही बहना है तो बहिए साहब ,

बात कुछ और है कुछ और न कहिए साहब
आप आईना हैं, आईना ही रहिए साहब

लोग कहते हैं कि चादर में सिमट कर रहिए
हम यें कहते हैं कि चादर को बदलिए साहब ,

हमने सोचा था कि वो पलकें बिछाएं होंगे
उड़ गए होश कहा उसने जो ’कहिए साहब ,

आप ख़ुद अपनी भी औक़ात समझ जाएँगे
अपनी औक़ात से बाहर तो निकलिए साहब ,

ग़ैर के दर्द में आसान है ये कह देना ,
ठीक हो जाएगा सब हौसला रखिए साहब ।। #nojotp
# sayari
Alone and You  जज़्ब होना है तो मिट्टी पे ठहरिए साहब
और बेकार ही बहना है तो बहिए साहब ,

बात कुछ और है कुछ और न कहिए साहब
आप आईना हैं, आईना ही रहिए साहब

लोग कहते हैं कि चादर में सिमट कर रहिए
हम यें कहते हैं कि चादर को बदलिए साहब ,

हमने सोचा था कि वो पलकें बिछाएं होंगे
उड़ गए होश कहा उसने जो ’कहिए साहब ,

आप ख़ुद अपनी भी औक़ात समझ जाएँगे
अपनी औक़ात से बाहर तो निकलिए साहब ,

ग़ैर के दर्द में आसान है ये कह देना ,
ठीक हो जाएगा सब हौसला रखिए साहब ।। #nojotp
# sayari
chandanshroff3295

Nasamajh

New Creator