Nojoto: Largest Storytelling Platform

चिराग सा जल जाऊँ, बन धुँआ मैं उड़ जाऊँ ज़रा आजमा क

चिराग सा जल जाऊँ,
बन धुँआ मैं उड़ जाऊँ
ज़रा आजमा कर देख ले एक बार
मैं वो हूँ जो टूटकर भी सिमट जाऊँ,

तेरी ख्वाहिशों का सजदा कर
उन्हें मैं अपना बनाऊँ
आसमानी तारों की मैं नहीं कहता पर
तेरी हर दुआ की ख़ातिर खुद टूट जाऊँ,

मोहब्बत़ की रवानी से हमारी कहानी
उस कहानी में रंग मैं भर जाऊँ
तेरी यादों को कैद़ कर सीने में
मैं सदा ही जीता चला जाऊँ ।।
 "मैं वो हूँ जो टूटकर भी सिमट जाऊँ"

#YQdidi

#YoPoWriMo

#YQbaba
चिराग सा जल जाऊँ,
बन धुँआ मैं उड़ जाऊँ
ज़रा आजमा कर देख ले एक बार
मैं वो हूँ जो टूटकर भी सिमट जाऊँ,

तेरी ख्वाहिशों का सजदा कर
उन्हें मैं अपना बनाऊँ
आसमानी तारों की मैं नहीं कहता पर
तेरी हर दुआ की ख़ातिर खुद टूट जाऊँ,

मोहब्बत़ की रवानी से हमारी कहानी
उस कहानी में रंग मैं भर जाऊँ
तेरी यादों को कैद़ कर सीने में
मैं सदा ही जीता चला जाऊँ ।।
 "मैं वो हूँ जो टूटकर भी सिमट जाऊँ"

#YQdidi

#YoPoWriMo

#YQbaba