चलो आज फिर मेरी अधूरी मोहब्बत का तुम इज़हार करो अल्फ़ाजों तुम लिखों नज़्म कोई मुझपर ये उपकार करो कुरेद मेरे ज़ख्मों को तुम नासूर बना कर पेश करो क़लम की क़ातिल नोंक से फिर पन्नों पर तुम वार करो थका नहीं हूँ लिख दो तुम और पता मौत के नाम लिखो लिखदो की तेरे #सफ़र में हूँ ऐ मंजिल-ए-मौत इंतिज़ार करो जर्रा-जर्रा हो बिखर रहा है जिस्म भी अब इन राहों पर रूह से कहो दिल की सुनकर नहीं किसी पे ऐतवार करो #क़त्ल करो मेरे अहसासों का #सफ़र मेरा आसान करो मेरे ज़ीस्त का सूर्यास्त करो फिर मजे से तुम इफ़्तार करो नहीं छोड़ोगे साथ मेरा तुम अंतिम साँसों तक इकरार करो अल्फ़ाजों तुम लिखो नज़्म कोई मुझ पर ये उपकार करो #चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #nojotohindi #nojoto #चलो_आज_फिर #competition