Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो आज फिर मेरी अधूरी मोहब्बत का तुम इज़हार करो अल

चलो आज फिर मेरी अधूरी मोहब्बत का तुम इज़हार करो
अल्फ़ाजों तुम लिखों नज़्म कोई मुझपर ये उपकार करो

कुरेद मेरे ज़ख्मों को तुम नासूर बना कर पेश करो
क़लम की क़ातिल नोंक से फिर पन्नों पर तुम वार करो

थका नहीं हूँ लिख दो तुम और पता मौत के नाम लिखो
लिखदो की तेरे #सफ़र में हूँ ऐ मंजिल-ए-मौत इंतिज़ार करो

 जर्रा-जर्रा हो बिखर रहा है जिस्म भी अब इन राहों पर
रूह से कहो दिल की सुनकर नहीं किसी पे ऐतवार करो

#क़त्ल करो मेरे अहसासों का #सफ़र मेरा आसान करो
मेरे ज़ीस्त का सूर्यास्त करो फिर मजे से तुम इफ़्तार करो

नहीं छोड़ोगे साथ मेरा तुम अंतिम साँसों तक इकरार करो
अल्फ़ाजों तुम लिखो नज़्म कोई मुझ पर ये उपकार करो

#चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #nojotohindi #nojoto #चलो_आज_फिर #competition
चलो आज फिर मेरी अधूरी मोहब्बत का तुम इज़हार करो
अल्फ़ाजों तुम लिखों नज़्म कोई मुझपर ये उपकार करो

कुरेद मेरे ज़ख्मों को तुम नासूर बना कर पेश करो
क़लम की क़ातिल नोंक से फिर पन्नों पर तुम वार करो

थका नहीं हूँ लिख दो तुम और पता मौत के नाम लिखो
लिखदो की तेरे #सफ़र में हूँ ऐ मंजिल-ए-मौत इंतिज़ार करो

 जर्रा-जर्रा हो बिखर रहा है जिस्म भी अब इन राहों पर
रूह से कहो दिल की सुनकर नहीं किसी पे ऐतवार करो

#क़त्ल करो मेरे अहसासों का #सफ़र मेरा आसान करो
मेरे ज़ीस्त का सूर्यास्त करो फिर मजे से तुम इफ़्तार करो

नहीं छोड़ोगे साथ मेरा तुम अंतिम साँसों तक इकरार करो
अल्फ़ाजों तुम लिखो नज़्म कोई मुझ पर ये उपकार करो

#चौबेजी #चौबेजी #नज़्म #नोजोटो #nojotohindi #nojoto #चलो_आज_फिर #competition
choubeyjii6354

Choubey_Jii

New Creator