एक ज़िन्दगी हो,गुलाब जैसी ! जी हाँ, एकदम गुलाब जैसी, जो हँसती रहे, बढ़ती रहे, कांटों के बीच.....। मुस्कुराती रहे,एक प्रतीक बनकर, निस्वार्थ प्रेम का.....। एक ज़िन्दगी... गुलाब की तरह, जो बढ़े आसमान की और, मगर, जुड़ी रहे मिट्टी से....। और सूख जाये, बिखर जाये.. जब कभी अलग हो... अपने ही आँगन से। #NitinDilSe #NKHarit - Nitin Kr Harit एक ज़िन्दगी गुलाब की तरह, #NitinDilSe #NKHarit #Nojoto #TourDelhi #TourNoida reena uikey