Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार का ख़त लिखा है मैंने दिल की स्याही से, हर लफ

प्यार का ख़त लिखा है मैंने दिल की स्याही से, हर लफ्ज़ में बसी है तेरी यादों की परछाई से।काग़ज़ पर उतारे हैं दिल के सारे जज़्बात, जैसे शाम के साए में ढलती हो दिन की रात।तेरी हँसी, तेरी बातें, हर लम्हा सजीव किया, इन पन्नों में बसाकर तेरे इश्क़ को अमर किया।तू जो पढ़ेगा इस ख़त को, महसूस करेगा ये दिल, कैसे हर धड़कन में बसी है तेरी मुस्कान की महक।प्यार का ये ख़त मेरी जान, तुझ तक पहुँचाएगा, दिल के हर कोने में छुपे अरमानों को सजाएगा।इश्क़ के सफ़र में तेरे साथ हर कदम चलना है, तू है मेरी जिंदगी, तुझसे ही हर ख्वाब पूरा करना है।

©LafzOf_Preet
  "इश्क़ का खत: दिल की गहराइयों से"
#LafzOf_Preet  #shayri #Love #ishq #Hindi #spilledink #follow4follow #follow #forever
himanisingh4033

LafzOf_Preet

New Creator

"इश्क़ का खत: दिल की गहराइयों से" #LafzOf_Preet #shayri Love #ishq #Hindi #spilledink #follow4follow #follow #forever

918 Views