Nojoto: Largest Storytelling Platform

सूखे फूल किस्से अधूरे जो जिंदगी के रह गए, खिलते

सूखे फूल   किस्से अधूरे जो जिंदगी के रह गए,
खिलते चेहरे के गुलाब मुरझा गए,
सींचा था जिनको प्यारे लफ्जों के बोल से,
गम में किसी के वो फूल अब मुरझा गए ।

बहारों का वो मौसम अब रीत गया,
जिंदगी का  बसंत लगता है  बीत गया,
तभी तो अब ये वियोग की ज्वाला धधक रही,
खुशियों से भरी फूलों सी ये बगिया उजड़ रही।

अब तो जिंदगी की डायरी में रह गए चंद वो ,
जिनको देख देख अब भी तुमको हम नहीं पाते भूल।

©Dayal "दीप, Goswami.. #SookhePhool  Anshu writer  Omi Sharma RAVINANDAN Tiwari  Antima Jain bhamini
सूखे फूल   किस्से अधूरे जो जिंदगी के रह गए,
खिलते चेहरे के गुलाब मुरझा गए,
सींचा था जिनको प्यारे लफ्जों के बोल से,
गम में किसी के वो फूल अब मुरझा गए ।

बहारों का वो मौसम अब रीत गया,
जिंदगी का  बसंत लगता है  बीत गया,
तभी तो अब ये वियोग की ज्वाला धधक रही,
खुशियों से भरी फूलों सी ये बगिया उजड़ रही।

अब तो जिंदगी की डायरी में रह गए चंद वो ,
जिनको देख देख अब भी तुमको हम नहीं पाते भूल।

©Dayal "दीप, Goswami.. #SookhePhool  Anshu writer  Omi Sharma RAVINANDAN Tiwari  Antima Jain bhamini