Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो मुझे मरा हुआ समझता है , उनसे कह दो मरा नह

वो  मुझे मरा  हुआ समझता  है ,
उनसे  कह  दो  मरा नहीं  हूँ  मैं!
वो  मुझे डरा  हुआ  समझता  है, 
उनसे  कह दो  डरा  नहीं हूँ  मैं !
वो समझते  हैं  मैं घबरा  गया  हूँ,
उनसे कह दो घबराया नहीं  हूँ मैं! 
अबके  वो  चाल चल कर, 
दरकिनार  कर दूँगा उन्हें!
शेर  जैसे  झपटकर , 
चारो  खाने चित कर दूँगा उन्हें!

©Deepak Kumar 'Deep'
  #FEARFACTOR

#FEARFACTOR

162 Views