सदाबहार रहते है वो एहसास मन में, जो बयाँ कर अपना वजूद खो देते है शायद मेरा चुप रहना बेहतर था! माना करती हूँ एक बात कि जो दिल में हो कह दो, कल को पछतावा न हो कि कोशिश नहीं की। वैसे भी ये 'कल' किसने देखा है? बहुत मुश्किल से मैंने 'आज' में जीना सीखा है। किसी 'अपने' को खोते वापस पाया है! पर आज इसी वजह से किसी और 'अपने' को खोने की कगार पर हूँ! तब सोचती हूँ कि शायद जज़्बातों का क़ैद रहना बेहतर था! पर ये परिंदे 'उसे' छूना चाहते थे, वो 'प्यार' की उड़ान फिरसे भरना चाहते थे, इस बार अपना 'घोंसला' बनाना चाहते थे। #सदाबहार #एहसास #वजूद #मन #yqbaba #yqdidi Photo credits : get wallpapers.com