Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज जब जख्मों का राज़ मिल गया, तो दर्दों को भुलाने क

आज जब जख्मों का राज़ मिल गया,
तो दर्दों को भुलाने का इलाज़ मिल गया..!!

याद किया जो बीते वक़्त को तो,
लगा के तन्हाई में भी कोई हमराज़ मिल गया..!!

वैसे तन्हाई को मिटा पाना तो मुमकिन नहीं,
पर आज तन्हाई में जीने का राज़ मिल गया..!!

तन्हाई में अक्सर लोग खामोश रहते हैं,
पर मेरी जुबाँ को ख़ामोशी में भी अल्फ़ाज़ मिल गया..!!

न ही कल की सोचता हूँ,न ही कल को जीता हूँ,
क्योंकि जीने के लिये मुझे आज मिल गया..!!

जब थे सभी अपनी धुन में मस्त,
तो मुझे भी सुनने के लिये कोई साज़ मिल गया..!!
और अपने दर्दों को भुलाने का इलाज़ मिल गया..!!  #दर्द को भुलाने का #इलाज़ मिल गया है मुझे....!!!
#udquotes #yqpain #yqdada #yqdidi #yqhindi #yqbhaijan
आज जब जख्मों का राज़ मिल गया,
तो दर्दों को भुलाने का इलाज़ मिल गया..!!

याद किया जो बीते वक़्त को तो,
लगा के तन्हाई में भी कोई हमराज़ मिल गया..!!

वैसे तन्हाई को मिटा पाना तो मुमकिन नहीं,
पर आज तन्हाई में जीने का राज़ मिल गया..!!

तन्हाई में अक्सर लोग खामोश रहते हैं,
पर मेरी जुबाँ को ख़ामोशी में भी अल्फ़ाज़ मिल गया..!!

न ही कल की सोचता हूँ,न ही कल को जीता हूँ,
क्योंकि जीने के लिये मुझे आज मिल गया..!!

जब थे सभी अपनी धुन में मस्त,
तो मुझे भी सुनने के लिये कोई साज़ मिल गया..!!
और अपने दर्दों को भुलाने का इलाज़ मिल गया..!!  #दर्द को भुलाने का #इलाज़ मिल गया है मुझे....!!!
#udquotes #yqpain #yqdada #yqdidi #yqhindi #yqbhaijan
uttamdixit1025

Uttam Dixit

New Creator