कहीं से भी खबर नहीं आयी की बिजली जाने से वेंटिलेटर बंद हो गया! आप रामायण महाभारत भी बिना किसी बाधा के देख रहे हैं क्योंकि कोरोना से लड़ रहे डॉक्टर्स, पुलिस और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ साथ अनजान रूप से हमारे बिजली विभाग के कर्मचारी भी इस लड़ाई में देश के साथ खड़े हैं, जिन पर शायद किसी का ध्यान नहीं है तो आइए कुछ तालियां उनके लिए भी बजाएं जो अनजान वॉरियर के रूप में कोरोना को देश से समाप्त करने में अपना अमूल्य योगदान दे रहे हैं..!! #UPPCL #employees 🙏🙏🙏 #feather #uppcl #empolyees #corona #COVIDー19