Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बेटी का सवाल क्या जरूरत थी मुझे दो घरों की

एक बेटी का सवाल 
 
क्या जरूरत थी मुझे 
 दो घरों की! 
 
जब दोनों घरों के लिए 
 मैं परायी थी!! 
 
एक घर कहता है- 
 
"बेटी तू परायी है, 
                                   तुझे पराये घर जाना है।" 
 
दूसरा घर कहेगा- 
 
"तू तो परायी है 
                       पराये घर से आई है!!" 
 
बेटी से पूरा परिवार है" 
ये बात भूल 
आज  
समाज ने ये रीत बनाई है।  

मेरी मान 
तो 
बेटी को बस  
"बेटी"मान 
इसी में सबकी भलाई है। 
शैलजा ydv एक बेटी का सवाल
एक बेटी का सवाल 
 
क्या जरूरत थी मुझे 
 दो घरों की! 
 
जब दोनों घरों के लिए 
 मैं परायी थी!! 
 
एक घर कहता है- 
 
"बेटी तू परायी है, 
                                   तुझे पराये घर जाना है।" 
 
दूसरा घर कहेगा- 
 
"तू तो परायी है 
                       पराये घर से आई है!!" 
 
बेटी से पूरा परिवार है" 
ये बात भूल 
आज  
समाज ने ये रीत बनाई है।  

मेरी मान 
तो 
बेटी को बस  
"बेटी"मान 
इसी में सबकी भलाई है। 
शैलजा ydv एक बेटी का सवाल
shailjayadav8882

shailja ydv

New Creator