Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज एक विराम ले रहा हूँ.. ताकि एक नया आयाम हो जिसक

आज एक विराम ले रहा हूँ..
ताकि एक नया आयाम हो 
जिसका किया है आगाज़ ,
     उसका भी कोई अंजाम हो..!!

जिंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी 
 जो दरमियां है अधूरी वो बात होगी ..!

नही तो यही आखिरी सलाम🙏
भूल चूक शिकवा रंजिशें माफ 
 
 क्योकि दिल लगाकर 
   या आजमाकर छोड़ना ,
हमने सीखा नही किसीको
 अपना बनाकर छोड़ना ,
ताकि दुनिया ये न समझे
हमारे बीच  दूरी हो गई ,
साथ जब भी छोड़ना ,
मुस्कुरा कर छोड़ना ..!!

©कवि राहुल पाल #pause .................................?
आज एक विराम ले रहा हूँ..
ताकि एक नया आयाम हो 
जिसका किया है आगाज़ ,
     उसका भी कोई अंजाम हो..!!

जिंदगी रही तो फिर मुलाकात होगी 
 जो दरमियां है अधूरी वो बात होगी ..!

नही तो यही आखिरी सलाम🙏
भूल चूक शिकवा रंजिशें माफ 
 
 क्योकि दिल लगाकर 
   या आजमाकर छोड़ना ,
हमने सीखा नही किसीको
 अपना बनाकर छोड़ना ,
ताकि दुनिया ये न समझे
हमारे बीच  दूरी हो गई ,
साथ जब भी छोड़ना ,
मुस्कुरा कर छोड़ना ..!!

©कवि राहुल पाल #pause .................................?