मकानों के जंगल में,घर मेरा कहीं खो गया है, जो कभी खुश था,वो आज बेचारा हो गया है, ये रिश्ते नाते आजकल फर्जी से लगने लगे हैं, मुखौटा पहन अच्छाई का,अपने ही ठगने लगे हैं, जिस चारदीवारी में हमारा बचपन गुज़रा था, जहां मैं कभी पिटाई खाकर भी ना सुधरा था, वो घर,वो आंगन मेरा आज यूं सुनसान सा है, ये देख के आज ये दिल भी मेरा परेशान सा है, ये वक़्त भी जैसे हमसे आंखें फेर कर सो गया है, मकानों के इस जंगल में,घर मेरा कहीं खो गया है। :—😫✍️@my_pen_my_strength✍️😫—: #मकानोंकेजंगल #home #my_pen_my_strength #nojototales #nojotohindi #homesweethome #reletions #selfishworld