मुझे छोटा समझने की भूल मत करना जनाब की मुझे छोटा समझने की भूल मत करना जनाब क्योंकि हम उन दौर को भी जी चुके है जहां रिश्तों को पूजा जाता था , जज्बातों का कद्र किया जाता था रूह की प्रधानता थी और उन दौर को भी बेशक जी रहे जहां रिश्तों के नाम बस छलावा है जज्बातों का दिन दहाड़े कतलेआम करते और जरा सा भी पछतावा ,सर्म , डर नहीं होता ईश्क के नाम बस जिस्मानी ललक है जहां आप बस बेबस लाचार ,गुलाम है #हमें छोटा ना समझे #कठोर_सत्य #अखंड_सत्य #आज का वक़्त #बदलाव #yqdidi #kunu