Nojoto: Largest Storytelling Platform

व्यंग्य शीर्षक - "समस्याओं का समाधान प्रेशर कुकर"

व्यंग्य शीर्षक - "समस्याओं का समाधान प्रेशर कुकर"

अखंड धरा पर, खंड खंड नरेश माननीय महाराज मनमौजी जी ने, राज्य के समस्त समस्याओं का समाधान ढूंढ लिया है, महाराज मनमौजी जी ने अपने राज्यकोष से धन खर्च करके, एक ऐसे भव्य प्रेशर कुकर का निर्माण करवाया है, जिसमें वाष्प बाहर निकल ही नही सकता, उन्होंने इसका परीक्षण किया, राज्य के समस्त समस्याओं को भव्य प्रेशर कुकर में डालकर अच्छी तरह उबाल लिया, अचानक प्रेशर कुकर और समस्याएं दोनों उबलकर एक साथ फट गई, महाराज ने कहा, "परीक्षण सफल हुआ, इस परीक्षण में समस्याओं का समाधान और धन की बचत दोनों हो रही है", महामंत्री ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा, "वह कैसे महाराज ! तब खंड खंड नरेश महाराज मनमौजी ने कहा, "महामंत्री जी समस्याओं के समाधान में राजकोष से धन अधिक मात्रा में ख़र्च होता था, परंतु इस भव्य प्रेशर कुकर में लागत कम एवं लाभ अधिक है साथ ही समस्याएं फट भी जाती है" यह सुनकर दरबार में सभी मंत्रीगण महाराज की भूरी भूरी प्रशंशा करने लगे और दरबार में प्रजा एवं मंत्रीगण के नाद से महल गूंज उठा, "राजा धिराज खंड खंड नरेश महाराज मनमौजी जी की जय"

©अदनासा-
  #हिंदी #व्यंग्य #satire #लोकतंत्र #राजनीति #celebration #Instagram #Pinterest #Facebook #अदनासा