ज़िन्दगी, तुम ये पुलिस की गाड़ी सी क्यों हो गई, पलट जाती हो कहीं भी, जैसे कुछ भी हुआ नहीं।। - अनुराग राजपूत ✍️✍️ इस quote की किसी भी घटना से समानता मात्र एक संयोग मानी जायेगी.....क्योंकि संयोग तो कभी भी, कहीं भी हो सकता है😊 और साहब उत्तरप्रदेश में न, हर प्रश्न ही एक उत्तर होता है। नहीं समझे??🤔 अच्छा चलिए एक उदाहरण देखिए, प्रश्न : गाड़ी कैसे पलट गई? उत्तर 1 : काहे! गाड़ी पलट नहीं सकती क्या? उत्तर 2 : काहे बे! तुम्हें अपनी गाड़ी पलटवानी है क्या? उत्तर 3 : अबे कंटाप खाओगे का?? चलो निकलो पतली गली से।।😊😊😝😝😝😝😝 #NightPath #VikasDubeyKanpur #Encounter #Life #Nojoto #nojotohindi