White वो इंसान जिस ने बिना किसी मक़सद और बिना किसी मतलब के आप से ख़ालिस मोहब्बत की हो, वो इंसान जिस ने ख़ुद से भी ज़्यादा आप की क़द्र की हो , जो इंसान आप की ख़ातिर आप के सामने बार-बार झुका हो, जिस के ज़ेहन में हर पल, हर वक़्त आप मौजूद रहते हो, वहीं इंसान जब आप को नज़र-अंदाज़ करने लगे, या फ़िर आप के सामने ख़ामोश रहने लगे, या फ़िर आप से दूर चले जाने का रास्ता चुन ले उस वक़्त ये ज़रूर सोचिए कि .... किस हद तक आप ने उस इंसान को बेवजह ही आज़माया होगा ?? किस क़दर आप ने उसका यक़ीन बार-बार तोड़ा होगा ?? और आप ने उसे कितना deeply hurt किया होगा ?? और इस सब की वजह से वो इंसान mentally किस stress से बिना किसी ग़लती के, बेवजह ही गुज़रा होगा ?? कि उसने आख़िर मजबूर हो कर ऐसा कोई फ़ैसला ले लिया होगा । #bas yunhi ek khayaal ....... ©Sh@kila Niy@z #basekkhayaal #basyunhi #Dil #mohabbat #yaqeen #hurt #ehsaas #nojotohindi #Quotes #1Feb25