Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू आम होकर भी कितना खास है खट्टा है फिर भी

White तू आम होकर भी कितना खास है 
खट्टा है फिर भी तुझमें मिठास है। 
किसी और फल को जो कहे कोई जो राजा, 
वो बिल्कुल बेतुकी और बस बकवास है। 
हर रंग तुझको जचता ,
हर स्वाद तुझसे। 
तू ही है बेहतर सबसे, 
और सब बाद तुझसे।

©The Poetic Megha
  aam #mango_tree

aam #mango_tree

261 Views