सो जाइए सिरहाने रखकर , सारे दुखों का घेरा!! सुख दुःख साथ चलते रहेंगे, क्या तेरा क्या मेरा!! ना प्यार काम आएगा, ना काम आएगा नफरत! काम आएगा तेरे कर्म मुसाफिर, ना दौलत न शोहरत!! फिर डूबा क्यों है मोह माया में, जीवन चार दिनों का!! सो जाइए सिरहाने रखकर , सारे दुखों का घेरा!! सुख दुःख साथ चलते रहेंगे, क्या तेरा क्या मेरा!! Ek Tera SuNiL💓 ©𝑬𝒌 𝑻𝒆𝒓𝒂 𝑺𝒖𝒏𝒊𝒍 भाई लोग फॉलो भी कर दिया करो यार। #गुलजारसाहब #SuperBloodMoon