Nojoto: Largest Storytelling Platform

चलो मैं भी बता दू हाल मेरा। दूर होके तुझे मेरा भी

चलो मैं भी बता दू हाल मेरा।
दूर होके तुझे मेरा भी जले है जिया।।
तू ही उदास नहीं मैं भी मायूसी का चादर ओढ़े बैठा हूं।
काश कोई पहिया आएगा दो या चार ही सही !मुझे इस सरहद से
तेरे पास तेरे मुल्क ले जायेगा।।
इसी उम्मीद इसी आस में खुद को पिरो रहा हूं।
तुझसे दूर होके भी तेरी नजदीकियों का ख्वाब बुन रहा हूं।।
और बस तेरी यादों में कही खो रहा हूं।
हा बस तेरी यादों में खो रहा हूं।।

©Ahsas Alfazo ke
  हाल मेरा
#love #Distance
#emotions #teriyaade
#terasang #youmylove
#nojotostreak #Nojoto  Priya Gour priyanshi Singh. pramodini mohapatra Mishty Jha B Ravan