Nojoto: Largest Storytelling Platform

देशप्रेमी आदिवासी प्रकृति प्रेमी, आदिवासी देश प

   देशप्रेमी
आदिवासी प्रकृति प्रेमी, आदिवासी देश प्रेमी होते है ।
मातृभुमि की खातिर, जान न्यौछावर करने वाले होते है ।।

प्रकृति के साथ है रहते, प्रमाण की ना पड़े इन्हें जरूरत,
वतन की मिट्टी पर मर-मिटने को, कभी ना देखे ये मुहूर्त।

राणा की सेना बन कर, मुगलों के होश उड़ाने वाले होते है।
आदिवासी प्रकृति प्रेमी............

ये ना किसी से सिंहासन माँगे, हक की लड़ाई, लड़ना जाने,
इनसे जो टकराने की भूल करे, उनके छक्के छुड़ाकर माने।

अंग्रेजों के दो सौ वर्षों की सत्ता के पाँव उखाड़ने वाले होते है।
आदिवासी प्रकृति प्रेमी.........

वतन की संस्कृति और सभ्यता, जान से प्यारी लगती है,
जो अपने को आदिवासी ना माने, वहाँ गद्दारी पलती है।

अपने वतन के लिए जान हथेली पर रखने वाले होते है।
आदिवासी प्रकृति प्रेमी..........

सत्ता के भूखे भेड़ियों ने, इन पर वार करने की चाल चली है,
लेकिन वो भूल कर रहे, इनकी हर सांस अंगारों में पली है।।

देश के दुश्मनों की, हर चाल नाकामयाब करने वाले होते है।
आदिवासी प्रकृति प्रेमी.......... #rsmalwar #yqdidi #yqbaba #yqquotes

विश्व आदिवासी दिवस पर विशेष

                         देशप्रेमी
आदिवासी प्रकृति प्रेमी, आदिवासी देश प्रेमी होते है ।
मातृभुमि की खातिर, जान न्यौछावर करने वाले होते है ।।
   देशप्रेमी
आदिवासी प्रकृति प्रेमी, आदिवासी देश प्रेमी होते है ।
मातृभुमि की खातिर, जान न्यौछावर करने वाले होते है ।।

प्रकृति के साथ है रहते, प्रमाण की ना पड़े इन्हें जरूरत,
वतन की मिट्टी पर मर-मिटने को, कभी ना देखे ये मुहूर्त।

राणा की सेना बन कर, मुगलों के होश उड़ाने वाले होते है।
आदिवासी प्रकृति प्रेमी............

ये ना किसी से सिंहासन माँगे, हक की लड़ाई, लड़ना जाने,
इनसे जो टकराने की भूल करे, उनके छक्के छुड़ाकर माने।

अंग्रेजों के दो सौ वर्षों की सत्ता के पाँव उखाड़ने वाले होते है।
आदिवासी प्रकृति प्रेमी.........

वतन की संस्कृति और सभ्यता, जान से प्यारी लगती है,
जो अपने को आदिवासी ना माने, वहाँ गद्दारी पलती है।

अपने वतन के लिए जान हथेली पर रखने वाले होते है।
आदिवासी प्रकृति प्रेमी..........

सत्ता के भूखे भेड़ियों ने, इन पर वार करने की चाल चली है,
लेकिन वो भूल कर रहे, इनकी हर सांस अंगारों में पली है।।

देश के दुश्मनों की, हर चाल नाकामयाब करने वाले होते है।
आदिवासी प्रकृति प्रेमी.......... #rsmalwar #yqdidi #yqbaba #yqquotes

विश्व आदिवासी दिवस पर विशेष

                         देशप्रेमी
आदिवासी प्रकृति प्रेमी, आदिवासी देश प्रेमी होते है ।
मातृभुमि की खातिर, जान न्यौछावर करने वाले होते है ।।
rsmeena3946

R.S. Meena

New Creator