इस दिवाली घर के साथ मन भी साफ कीजिए धन का लोभ मन से मिटाइए और अपनेपन का धन अपने मन में बसाइए अपना और अपने अपनो का ख़्याल रखिए पटाखों की गूंज जरूरी नही अपने गुणों को इस कदर विकसित कीजिए की उनकी गूंज दुनिया में सुनाई दे दीपावली की आपको और आपके परिवार को हार्दिक शुभकामनाएं । ©Bhavna Meena #Diwali #GyaanKiBaat #Dhanteras