Nojoto: Largest Storytelling Platform

क्यों आए हो मेरे जिंदगी में वापस क्या अपने दीए जख्

क्यों आए हो मेरे जिंदगी में वापस
क्या अपने दीए जख्मों पर मरहम लगाना बांकी है
या अब भी कोई जख्म कुरेदना बांकी है
तुम से अच्छा तो तुम्हारी हसीन यादें है
जो तुम्हारी दीए हर जख्मों को 
पल भर के लिए,भर कर चली जाति है
अब क्या है,क्या उन यादों को भी मुझसे अलग करने आए हो
जो मेरे जख्मों को भरते आए हैं
अब तुम भी आगे बढ़ो,और मुझे भी आगे बढ़ने दो अब क्या है! 
तुम भी आगे बढ़ो, मुझे भी आगे बढ़ने दो।
#अबक्याहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #yadein_tumhari #nitishsingh #nandukibaate #honestmk
क्यों आए हो मेरे जिंदगी में वापस
क्या अपने दीए जख्मों पर मरहम लगाना बांकी है
या अब भी कोई जख्म कुरेदना बांकी है
तुम से अच्छा तो तुम्हारी हसीन यादें है
जो तुम्हारी दीए हर जख्मों को 
पल भर के लिए,भर कर चली जाति है
अब क्या है,क्या उन यादों को भी मुझसे अलग करने आए हो
जो मेरे जख्मों को भरते आए हैं
अब तुम भी आगे बढ़ो,और मुझे भी आगे बढ़ने दो अब क्या है! 
तुम भी आगे बढ़ो, मुझे भी आगे बढ़ने दो।
#अबक्याहै #collab #yqdidi  #YourQuoteAndMine
Collaborating with YourQuote Didi #yadein_tumhari #nitishsingh #nandukibaate #honestmk
nitishsingh4148

Nitish Singh

New Creator