Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख़ूबसूरती के आगे अक्सर लोग सब भुला देते है,, आँखों

ख़ूबसूरती के आगे अक्सर
 लोग सब भुला देते है,,
आँखों मे कही उसी की तस्वीर बसा लेते है,,
ना पहचानते वो उस काली सूरत 
के पीछे छिपे खूबसीरत के आइने को,,
कोशिश की होती तो शायद महसूस 
कर पाते उस खूबसीरत के पीछे छिपी 
खुबसूरती को,,
वो जिसका चेहरा शायद धुप मे दिखे काला
लेकिन उसका दिल जगमगाये करे उजाला,,
श्री कृष्णा के रूप मे दिखे वो शख्स
ले आये जो ख़ुशी की बहार चारो तरफ,,
ना खुश हो ख़ूबसूरती देख किसी की
जिसने ओढे है कई रूप नकली,,
कभी गौर कर उस खूबसीरत 
पर जिसका ना लगा सकेगा मोल तू कभी।। #yqhindi #yqbaba #yqdidi #seerat #khoobsurat #yqquotes 
#thoughts #life
ख़ूबसूरती के आगे अक्सर
 लोग सब भुला देते है,,
आँखों मे कही उसी की तस्वीर बसा लेते है,,
ना पहचानते वो उस काली सूरत 
के पीछे छिपे खूबसीरत के आइने को,,
कोशिश की होती तो शायद महसूस 
कर पाते उस खूबसीरत के पीछे छिपी 
खुबसूरती को,,
वो जिसका चेहरा शायद धुप मे दिखे काला
लेकिन उसका दिल जगमगाये करे उजाला,,
श्री कृष्णा के रूप मे दिखे वो शख्स
ले आये जो ख़ुशी की बहार चारो तरफ,,
ना खुश हो ख़ूबसूरती देख किसी की
जिसने ओढे है कई रूप नकली,,
कभी गौर कर उस खूबसीरत 
पर जिसका ना लगा सकेगा मोल तू कभी।। #yqhindi #yqbaba #yqdidi #seerat #khoobsurat #yqquotes 
#thoughts #life