Nojoto: Largest Storytelling Platform

अनमोल दोस्त शुक्राना करते है रब का, जो हम दोनो को

अनमोल दोस्त

शुक्राना करते है रब का,
जो हम दोनो को मिल वाया है,
दोस्त, गाइड, मददगार, हर रिश्ता,
हमने आप में ही पाया है।।

चाहत थी कोई तो दोस्त हो ,
जो दिल से सच्चा और अच्छा हो,
तो खुदा ने आपको अता  किया तो दिल 
ने सुकून पाया है।।

साथ देकर संभालना क्या होता यह,
तो आपने बताया है, दर्द को दूर करने जिंदगी में
हर मोड़ पर चलना आपने सिखाया है, खूब कहते है
लोग एक सच्चा दोस्त मिलजाए तो जिंदगी संवर जाती है।

हमने भी वही खुशनुमा इंसान हमने आपमें ही पाया है।। आपके रिश्ते से हमको प्यार है, इस दोस्ती में प्यार के हम तलबगार हैं। निभाए यह रिश्ता हम दोनों जिंदगी भर खुदा से यही दुआ करते है। कमी न हो दोनो को एक दूजे की किसी हाल में होने पे भी कभी यही हर सांस में खुदा से यह इल्तेज़ा करते है।।

©nishi_bhatnagarr
  #happypromiseday #nishibhatnagarwrites #nbhatnagarwrites