Nojoto: Largest Storytelling Platform

जैसे गुलाब 🌹का फूल खूबसूरत होने के साथ, कांटों से

जैसे गुलाब 🌹का फूल खूबसूरत होने के साथ,
कांटों से भरा होता है_____
उसी तरह कुछ लोग ऐसे होते हैं,
हमारी ज़िंदगी में ,💢
जो गुलाब के फूल का किरदार बखूबी निभाते हैं।
जरा सा ध्यान हटा नहीं फॉरन चुभकर अपना फर्ज निभाते हैं।
करवाते हैं एहसास वो हर पल हमें,
देखो गुलाब के फूल कितना कष्ट पहुंचाते हैं।
भूलकर भी गुलाब का फूल मत चुनना दोस्तों,
ये कभी ना भरने वाला घाव 🔨
ज़िंदगी भर के लिए दे जाते हैं।🖤

©Labhanshi Agrawal(writer) #Support_guys 

#Rose #poetry

#Rose
जैसे गुलाब 🌹का फूल खूबसूरत होने के साथ,
कांटों से भरा होता है_____
उसी तरह कुछ लोग ऐसे होते हैं,
हमारी ज़िंदगी में ,💢
जो गुलाब के फूल का किरदार बखूबी निभाते हैं।
जरा सा ध्यान हटा नहीं फॉरन चुभकर अपना फर्ज निभाते हैं।
करवाते हैं एहसास वो हर पल हमें,
देखो गुलाब के फूल कितना कष्ट पहुंचाते हैं।
भूलकर भी गुलाब का फूल मत चुनना दोस्तों,
ये कभी ना भरने वाला घाव 🔨
ज़िंदगी भर के लिए दे जाते हैं।🖤

©Labhanshi Agrawal(writer) #Support_guys 

#Rose #poetry

#Rose