नोटबंदी °°°°°°°°°°° कि अर्ज़ किया है........ रोज़ रात की तरह उस रात भी, घड़ी की सुईयाँ आठ पर आईं थीं। वो आठ नवंबर के रात ठीक आठ बजे, समाचार से ही पूरे भारत में मची तबाही थी। यूँ लगा कि मानों टीवी चैनलों द्वारा ही, घर में भयानक बम विस्फोट हुआ हो। जब "मेरे प्यारे भाईयों एवं बहनों" की आवाज़, मेरे कानों में आई थी। न थी कोई करोड़ों की ताज़ी नकदी मेरे हाथों में, अरे! वो तो पाँच सौ की एक नोट बासी थी। फिर भी मेरे चेहरे पर दिवालियेपन वाली, छाँई गहरी उदासी थी। 🤣🤣🤣 -Rekha $harma #नोट बंदी #Comedy #Mixed feeling🤔☹🤣🙄😂