तुझसे से मिलन को आतुर थी मैं उस रात, सुबह हुई वो तुझसे मेरी पहली मुलाकात, जब भी याद करुं,आँखों से होती है बरसात, उस मुलाकात की बात-सी ओर कहाँ है बात। तुझे देखते ही ठहर-सी ग्ई थी पूरी क़यामत, वो तेरे लबों पर खिलती हुई नादान-सी मुस्कान, उस पहली मुलाकात में वो मोहब्बत का आगाज, उस पल मानो इस धरती पर आ गया था आकाश। खामोश थे लब भी, नयनों ही नयनों में हुई थी बात, पहली बार तुझको पास पाकर, दिल की बढ़ी आवाज, इस दिल में गुंजायमान हो रहा था सिर्फ तुम्हारा नाम, वहीं से शुरु हुई थी ,हमारे इस प्यारे रिश्ते की शुरुआत। --Vimla Choudhary 10/4/2021 ©vks Siyag #ourmeeting #meeting #mulaqat #tummile #WOD #Feeling #Nojotopoem #nojotohindi