Nojoto: Largest Storytelling Platform

दादा पोता का होता है गहरा बहुत याराना दादा को भी

दादा पोता का होता है गहरा बहुत याराना 
दादा को भी आ जाता है अपना याद जमाना

जहां भी जाता 
लेकर जाता 
साथ में उसके 
कदम बढ़ाता 
कभी कंधे पर 
कभी गोदी में 
उंगली पकड़ के 
हाथ हिलाता 
दादा के संग सीखता है
पोता सब हंसना गाना।
दादा को भी याद आता है अपना वही जमाना

किस्से कहता 
कथा सुनाता
अपनी बीती 
बात बताता
दुख में सुख में
कैसे रहते
जीवन के यूं
पाठ पढाता 
दादा के संग सीखते बच्चे खेलना-पीना-खाना

©Vijay Vidrohi दादा
#poem #my #Poetry #Love #dada #Poet #Life #shayri #post #India
दादा पोता का होता है गहरा बहुत याराना 
दादा को भी आ जाता है अपना याद जमाना

जहां भी जाता 
लेकर जाता 
साथ में उसके 
कदम बढ़ाता 
कभी कंधे पर 
कभी गोदी में 
उंगली पकड़ के 
हाथ हिलाता 
दादा के संग सीखता है
पोता सब हंसना गाना।
दादा को भी याद आता है अपना वही जमाना

किस्से कहता 
कथा सुनाता
अपनी बीती 
बात बताता
दुख में सुख में
कैसे रहते
जीवन के यूं
पाठ पढाता 
दादा के संग सीखते बच्चे खेलना-पीना-खाना

©Vijay Vidrohi दादा
#poem #my #Poetry #Love #dada #Poet #Life #shayri #post #India
vijayvidrohi8791

Vijay Vidrohi

New Creator
streak icon7