उसकी डोली उठी और मेरा मृत शरीर उठा महफ़िल उदर भी थी लोग इदर भी थे हवन वहाँ भी हुआ हवन यहाँ भी हुआ उसे ससुराल ले जाया गया और मुझे शमशान ले जाया गया वहाँ रिश्ते जोड़ने के लिए फेरे हुए यहाँ रिश्ते खत्म करने के लिए फेरे हुए पंडित वहाँ भी था पंडित यहाँ भी था अजी फर्क सिर्फ इतना था जनाब उसे वहाँ सजाया गया और मुझे यहाँ जलाया गया ।। ©Ravinder Sharma #mehfil #rishte #pandit #hawan #samshan #aag #cleanhimalayas #MereKhayaal