Nojoto: Largest Storytelling Platform

30 जनवरी 1948 तीस जनवरी का दिन, एक दर्दनाक याद है

30 जनवरी 1948

तीस जनवरी का दिन, एक दर्दनाक याद है,
गांधी जी की हत्या का देश को नाबाद है।

नाथूराम गोडसे ने अपनी पिस्तौल से मारा था,
तीन गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा था।

गांधी जी की हत्या का प्लान पहले से ही बनाया था,
गोडसे साथियों के साथ साजिश ये रचवाया था।

उनका मानना था कि गांधी जी मुस्लिमों के समर्थक थे,
लेकिन यह सब झूठी अफवाह क्योंकि वे कट्टर हिंदू थे।

©Vijay Vidrohi 30 january 1948 #Gandhi #my #new #poem #poetry # in life quotes life quotes in hindi life quotes in tamil
30 जनवरी 1948

तीस जनवरी का दिन, एक दर्दनाक याद है,
गांधी जी की हत्या का देश को नाबाद है।

नाथूराम गोडसे ने अपनी पिस्तौल से मारा था,
तीन गोलियां दागकर मौत के घाट उतारा था।

गांधी जी की हत्या का प्लान पहले से ही बनाया था,
गोडसे साथियों के साथ साजिश ये रचवाया था।

उनका मानना था कि गांधी जी मुस्लिमों के समर्थक थे,
लेकिन यह सब झूठी अफवाह क्योंकि वे कट्टर हिंदू थे।

©Vijay Vidrohi 30 january 1948 #Gandhi #my #new #poem #poetry # in life quotes life quotes in hindi life quotes in tamil
vijayvidrohi8791

Vijay Vidrohi

New Creator
streak icon3