White सूरज ढलते शाम का नज़ारा, रंगों से सजा आसमान का किनारा। धीरे-धीरे उजाला सिमट जाता, रात का अंधेरा कदम बढ़ाता। सांझ की लाली दिल को लुभाती, दिन की थकान को छूकर जाती। सूरज की विदाई एक सीख सिखाती, हर अंत के बाद नई सुबह आती। ©AARPANN JAIIN #sunset_time #Life #Life_experience #thought