Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे मेरी डायरी है बहोत प्यारी वहाँ मैं लिखती हूँ

मुझे मेरी डायरी है
बहोत प्यारी
वहाँ मैं लिखती हूँ सुकून
वहाँ मैं निकालती हूँ मन की सारी तकलीफें
जब मैं व्याकुल होती हूँ 
अपनी संवेदनाओं पे काबू नहीं कर पाती हूँ
मन की सारी भड़ास वहीं निकाल देती हूँ
और वो भी चुपचाप बिना कुछ बोले समेत लेती है
मेरी भावनाओं को कागज के अंदर
मेरे विचारों को खुद तक ही रखती है
अरे हाँ! उसे तो चुगली करना तक नहीं आता
तभी तो प्यारी होती है ये डायरी।

©Sanskriti singh प्यारी डायरी 
#Nojoto 
#diary 
#Love 
#Support 
#freesoul👻 
#rimmi 
#rimmikishayari
मुझे मेरी डायरी है
बहोत प्यारी
वहाँ मैं लिखती हूँ सुकून
वहाँ मैं निकालती हूँ मन की सारी तकलीफें
जब मैं व्याकुल होती हूँ 
अपनी संवेदनाओं पे काबू नहीं कर पाती हूँ
मन की सारी भड़ास वहीं निकाल देती हूँ
और वो भी चुपचाप बिना कुछ बोले समेत लेती है
मेरी भावनाओं को कागज के अंदर
मेरे विचारों को खुद तक ही रखती है
अरे हाँ! उसे तो चुगली करना तक नहीं आता
तभी तो प्यारी होती है ये डायरी।

©Sanskriti singh प्यारी डायरी 
#Nojoto 
#diary 
#Love 
#Support 
#freesoul👻 
#rimmi 
#rimmikishayari