मेरी प्यारी परेशानियों तुम भी एक किस्सा हो मेरी कहानियों का, मजबूती की और ले जाने वाली रवानियो का, एक जरिया हो दुनियां की हकीक़त से वाकिफ कराने का। एक तरीका हो दिल की कशमकश और दिमाग के विचारों के सैलाब को शांत करने का, जिन्होंने परेशानियों में भी साथ ना छोड़ा उन अपनो से परिचय करवाने का।। #dear_problems #तूम भी एक #हिस्सा हो इस #सफर का, बढ़ती हुई #डगर का।।