.......इण्डिया भारत बन रहा.... कुछ-कुछ ऐसा हो रहा, इण्डिया, भारत बन रहा। डी जे का धुन ठिठक गया, रामायण का धुन बज रहा। हवाई और रेल यात्रा रूक गए, पद यात्रा का दौर चल रहा। कुछ-कुछ ऐसा हो रहा इण्डिया, भारत बन रहा। जंक फूड को जंग लग रहे, देशी व्यंजन घर मे पक रहा। हाथ मिलाना-गले लगना बंद है, नमस्ते से अभिवादन चल रहा। कुछ-कुछ ऐसा हो रहा, इण्डिया, भारत बन रहा। शीतल पेय अनर्गल लग रहे, लस्सी-चाय का चलन बढ़ रहा। पिज्जा, बर्गर बिसरा गये अब,दाल रोटी का डंका बज रहा। कुछ कुछ ऐसा हो रहा, इण्डिया,भारत बन रहा। बिग बास के दिन अब लद गये ज्येष्ठ भ्राता श्री भड़क रहे। सरपट भाग रहा था मानव घर पर थोड़ा रम रहा। कुछ-कुछ ऐसा हो रहा इण्डिया, भारत बन रहा। जरूरते सारी सिमट गयी हैं थोड़े मे ही काम चल रहा। अपने लिए तो जी ही रहे हैं,औरों के लिए भी दीप जल रहा। कुछ-कुछ ऐसा हो रहा इण्डिया, भारत बन रहा। किसी और की क़लम से... 18 days and it seems the lockdown is going to be extended by another 15 days. I hope you're documenting your days everyday, so that you have a book ready by the time the lockdown ends. As long as we're safe and healthy, it is a rare privilege to face this. Imagine the stories you'd have with you tell your kids and grandkids. That you survived through the Corona days when the whole world was locked down at once. There's definitely going to be life in two segments, pre and post Corona. You can have two more segments to it: before you discovered writing, and after you discovered it. Write your #lockdowndiary for the #day18lockdown #ananttripathi #atrisheartfeelings #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Baba